Tuesday 8 August 2017

अजीब से ख्याल - १

खा गया उसे, उसका वक्त ,
उसकी जमात , उसका रक्त!

सूख गया, वो पैमाना,
वो बारिश, वो जमाना!

दिन अजीब , रातें अजीब,
ज़िन्दगी अजीब, रोज़ाना!

लाईकी के लायक कहाँ,
मेरे ख्वाब जहाँ , मे वहां!

फड़फड़ाकर, उड़ गए परिंदे,
दाने का लालच , लालच के दरिंदे!

ज़ुबान को, काटता हे,
वो चुना, चाटता हे!

ज़िंदा, रास ना आया,
सड़ाया , निचोड़ा, पी गया!

पागल अक्स उसका,
रौशनी से डरा हे,
आधा मुझ पर ,
आधा ज़मीन पर पड़ा हे!

--
नीरज सिंह!
Neeraj Singh
neeraj.singh0901@gmail.com
9770909981

No comments:

Post a Comment